मैड्रिड। अपना जीत का अभियान जारी रखते हुए सीएसकेए मास्को ने रीयाल मैड्रिड को उसकी घरेलू मैदान पर सबसे करारी शिकस्त दी लेकिन इसके बावजूद वह चैंपियन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाया। सीएसकेए ने बुधवार को मैड्रिड को 3-0 से हराया जो कि उसकी मौजूदा चैंपियन्स लीग चैंपियन पर लगातार दूसरी जीत है लेकिन इसके बावजूद वह अपने ग्रुप में अंतिम स्थान रहा और यूरोपा लीग में जगह नहीं बना पाया। रूसी टीम ग्रुप जी में सात अंक के साथ आखिरी स्थान पर रहकर बाहर हो गया जबकि रीयाल मैड्रिड ने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।
सीएसकेए ने अपने इस अभियान के दौरान केवल रीयाल मैड्रिड को हराया। उसने अक्टूबर में अपने घरेलू मैदान पर भी इस चोटी की टीम को 1-0 से हराया था लेकिन वह ग्रुप की दो अन्य टीमों रोमा और विक्टोरिया प्लेजन से पार पाने में नाकाम रही थी। रीयाल मैड्रिड ने ग्रुप में शीर्ष स्थान पक्का होने के कारण अपने नियमित खिलाड़ियों को विश्राम दिया और मास्को ने इसका फायदा उठाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से फेडोर चालोव, जियोर्गी शेखिनोव और अर्नोर सिगर्डसन ने गोल किये।
Comments are closed.