संतरी ने नाकाम की CRPF कैंप पर आतंकी हमले कोशिश, 2 आतंकियों की तलाश पर सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को आतंकी हमले की एक कोशिश को नाकाम किया है. बताया जा रहा है कि दो आतंकी करन नगर में दिखे थे जो संतरी की फायरिंग के बाद वहां से भाग गए.

श्रीनगर के करन नगर में दो आतंकी बैग और एके-47 के साथ सीआरपीएफ कैंप की तरफ जा रहे थे. सीआरपीएफ कैंप के गेट में मौजूद संतरी ने दोनों आतंकियों को देखकर गोली चलाई जिसके बाद दोनों फरार हो गए. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है.

गौरतलब है कि जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप हमले में शामिल जैश के चारों आतंकियों को सेना ने मार गिराया. यह ऑपरेशन करीब 30 घंटे तक चला. इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. एक आम नागरिक को भी जान चली गई है. सेना कई घंटों से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन किया. शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुंजवान इलाके के आर्मी कैंप पर हमला किया था.

Comments are closed.