नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले पांच साल के लिए आईपीएल का प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया को बेच दिया है l इस डील में स्टार को टेलीवीजन और डिजिटल दोनों अधिकार होंगे l यह डील क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है l स्टार इंडिया के पास इसका अधिकार 2018 से 2022 तक पांच सालों के लिए रहेगा l
अभी आईपीएल के प्रसारण का अधिकार सैट मैक्स के पास था l परन्तु स्टार ने यह डील सैट मैक्स से अधिक बोलो लगा कर हासिल कर ली l आईपीएल मैच के प्रसारण का अधिकार सैट मैक्स ने 8200 रुपये में 10 सालों के लिए प्राप्त किया था l परन्तु सरत ने यह बोलो लगभग दुगुनी कीमत पर सिर्फ तीन सालों के लिए लिया है l
Comments are closed.