न्यूज़ डेस्क : कोविड-19 टीकाकरण पूरी तरह से पेपरलेस होगा। पंजीकरण से लेकर टीकाकरण केंद्र तक सभी कुछ डिजिटल होगा। लाभार्थी को पंजीकरण की जानकारी एसएमएस से मिलेगी। टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र भी डिजिटल मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार के को-विन पोर्टल के संचालन का प्रशिक्षण टीकाकरण प्रक्रिया से जुड़े सभी कर्मचारियों को दिया जा रहा है।
टीकाकरण प्रशिक्षण से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर लाभार्थियों के पंजीकरण से लेकर सत्र के संचालन को रियल टाइम अपडेट किया जाएगा। को-विन पोर्टल पर एक फोटो आईडी के साथ लाभार्थी का पंजीकरण किया जाएगा। लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पंजीकरण की पुष्टि की जाएगी। टीकाकरण की तारीख, समय व स्थान की जानकारी एसएमएस से मिलेगी। टीकाकरण के बाद भी एसएमएस से उसे जानकारी मिलेगी कि 28 दिन बाद दूसरा डोज कब और कहां लगेगा।
दूसरी डोज के बाद लाभार्थी को एक लिंक भेजा जाएगा। जो उसके टीकाकरण के डिजिटल प्रमाण पत्र के लिए होगा। इस लिंक को खोलकर प्रमाण पत्र को डाउनलोड किया जा सकेगा।
1500 केंद्रों पर एक साथ चलेगा पूर्वाभ्यास
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना टीकाकरण का 1500 केंद्रों पर एक साथ ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) चलेगा। इसमें टीकाकरण में शामिल सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा। पोलियो से बड़े इस आयोजन में सरकार कोई भी लूप होल छोड़ना नहीं चाहती है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हर जिले में छह स्थान चुने गए हैं। इनमें से तीन ग्रामीण और तीन शहरी हैं। ड्राई रन में कोई कमी सामने आने पर वास्तविक टीकाकरण शुरू होने से पहले सुधार कर लिया जाएगा।
जून की स्थिति में पहुंचा प्रदेश में संक्रमण
टीकाकरण की तैयारियों के बीच कोरोना संक्रमण में भी कमी आ रही है। रविवार को 769 संक्रमित मिले। एक जनवरी को 871 और 2 को 728 नए केस मिले थे। ये आंकड़े छह माह पहले की स्थिति में हैं। 29-30 जून 2020 को संक्रमण का आंकड़ा 700 के अंदर था। वहीं, 2 जुलाई को 817 मरीज मिले थे।
Comments are closed.