कोविड-19 देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें लगाई गईं
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14,348 नये मामले आये
रिकवरी दर इस समय 98.19 प्रतिशत है
पिछले 24 घंटों में 13,198 मरीज स्वस्थ हुये। इस तरह कुल रिकवरी 3,36,27,632 हो गई
सक्रिय मामले कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम, जो इस समय 0.47 प्रतिशत है; मार्च 2020 से अब तक के न्यूनतम स्तर पर
भारत में कुल सक्रिय मामले 1,61,334 है
साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (1.18 प्रतिशत) है, जो पिछले 35 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम
दैनिक पॉजीटिविटी दर (1.12 प्रतिशत) है, जो पिछले 25 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम
अब तक कुल 60.58 करोड़ जांचें की गईं
Comments are closed.