कोविड-19 राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक वैक्सीन की 95.89 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं
पिछले 24 घंटों में 14,313 नए मामले; 224 दिनों में सबसे कम
वर्तमान में स्वस्थ होने (रिकवरी) की दर 98.04 प्रतिशत है; मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक
पिछले 24 घंटों कोविड-19 में 26,579 मरीज़ ठीक हुए, स्वस्थ होने वाले (रिकवर) मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,33,20,057 हुई
सक्रिय मामले, कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.63 प्रतिशत हैं; यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम
भारत में कोविड-19 सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,14,900 है; 212 दिनों में सबसे कम
पिछले 109 दिनों के लिए संक्रमित (पॉजिटिव) होने की साप्ताहिक दर (1.48 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम
पिछले 43 दिनों के लिए संक्रमित (पॉजिटिव) होने की दैनिक दर(1.21 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम
अब तक कुल 58.50 करोड़ परीक्षण किये गए
Comments are closed.