India’s Most Wanted के होस्‍ट रहे सुहैब उम्रकैद के खिलाफ पहुंचे कोर्ट, दिल्ली पुलिस देगी जवाब

नई दिल्ली। पत्नी अंजू इलियासी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे शोएब इलियासी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। शोएब इलियासी ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। साथ ही इलियासी ने जमानत के लिए भी याचिका दायर की है।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी की कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई, इसमें कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

इलियासी की तरफ से वकील राजीव मोहन ने कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा था कि केस में हत्या की धारा में बदलाव किए जाने पर याची को गवाहों का क्रॉॅस एक्जामिनेशन करने का मौका नहीं दिया गया। इससे पहले इलियासी पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

यहां पर याद दिला कि वर्ष 2000 में शोएब इलियासी की पत्नी अंजू इलियासी की चाकू लगने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पांडव नगर थाने की पुलिस ने इस संबंध में अंजू के परिजनों की शिकायत पर शोएब के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था।

Comments are closed.