न्यूज़ डेस्क : देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और इसे पहले वाले कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताया जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 513 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
राजस्थान में प्रवेश के लिए कोरोना जांच अनिवार्य
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजस्थान में लोगों को प्रवेश करने के लिए एवं बाहर की यात्रा करने से पहले कोरोना की जांच करवानी होगी। एक से नौ तक की कक्षाएं फिलहाल निलंबित रहेंगी। वहीं जिलाधिकारी को रात आठ से पहले नाइट कर्फ्यू लगाने के लिए सरकार की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। डिलीवरी सेवाओं को छोड़कर रेस्टोरेंट को रात के कर्फ्यू का पालन करना होगा। शादियों में 100 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, जबकि सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।
Comments are closed.