कोरोना संक्रमण : 70 फीसदी भारतीय सार्वजनिक परिवहन से करेंगे परहेज, ओला -उबर को पसंद करेंगे लोग

न्यूज़ डेस्क : कोरोना संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसका असर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं और ओला-उबर जैसी कैब सुविधाओं पर भी पड़ना तय है। शुक्रवार को आए एक सर्वे में यह कहा गया कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा उसके बाद करीब 70 फीसदी भारतीय सार्वजनिक परिवहन सेवाओं से परहेज करेंगे तो वहीं 62 फीसदी लोगों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे एप आधारित ओला और उबर जैसी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

 

 

मार्केट रिसर्च एंड एनालिसिस फर्म वेलोसिटी एमआर के मुताबिकए सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है कि मॉल्स और सुपर मार्केट्स में शॉपिंग करने वालों में करीब 71 फीसदी की कमी आएगी जबकि 80 फीसदी लोगों ने कहा कि वे ऑनलाइन शॉपिंग जारी रखेंगे।

 

कम से कम भारत के 50 फीसदी लोगों का यह अनुमान है कि कोविड.19 महामारी के चलते प्राइवेट नौकरी में असुरक्षा और बेरोजगारी की दरें बढ़ेंगी। वेलोसिटी एमआर के मैनेजिंग डायरेक्टर जसल शाह ने कहाए श्हमारी स्टडी से यह जाहिर होता है कि एक छह महीने से एक साल के दौरान 47 फीसदी लोग म्युचुअल फंड के अलावा शेयर्स और गोल्ड में निवेश की योजना बना रहे हैं।

 

इस महामारी के खात्मे के बावजूद भी लोगों के सामाजिक व्यवहार में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेंगे। करीब 77 फीसदी लोग आरोग्य सेतू एप का इस्तेमाल करेंगे और 57 फीसदी लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे और बराबर अंतराल पर अपने हाथ धोएंगे और हैंड सेनिटाइज करेंगे।

Comments are closed.