तिहाड़ जेल में कोरोना विस्फोट, 30 महिला कैदी कोरोना संक्रमित एक की मौत

न्यूज़ डेस्क : कोरोना वायरस की चौथी लहर का सामना कर रही दिल्ली में हालात अभी भी काफी गंभीर बने हुए हैं। मरीजों को अस्पतालों में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ खबर है कि तिहाड़ जेल में बंद 30 महिला कैदी कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। 

 

 

 

बात करें बुधवार को राजधानी में सामने आए कुल मामलों की तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 79491 सैंपल की जांच में 26.37 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 20960 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 19209 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया। 311 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इससे ठीक एक दिन पहले बीते मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 19,953 नए मामले मिले थे। जबकि 338 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं 18,878 लोगों को डिस्चॉर्ज किया गया था। 

 

 

फिलहाल राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12,53,902 हो चुकी है जिनमें से 11,43,980 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं 18063 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या अब 91859 हुई है जिनमें से 50027 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। हर दिन नए मामले बढने की वजह से दिल्ली में कंटनेमेंट जोन की संख्या भी अब 47704 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि अस्पतालों में 1518 बेड खाली हैं लेकिन अस्पतालों से जानकारी लेने के बाद पता चला कि दिल्ली में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड एक भी खाली नहीं है। 

 

 

 

एक दिन में 90 हजार लोगों ने लिया वैक्सीन

विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 90 हजार लोगों ने वैक्सीन लिया है जिनमें सबसे ज्यादा 50 हजार की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच है। 64983 लोगों ने पहली और 25382 ने दूसरी डोज ली है। राजधानी में अब तक 34.83 लाख लोग वैक्सीन ले चुके हैं। इनमें से 27.19 लाख लोगों ने पहली और 7.64 ने दूसरी डोज ली है।

 

Comments are closed.