मुम्बई। भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू टर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी और सीनियर महिला नॉक आउट मुकाबलों के कार्यक्रमों में बदलाव किया है। बीसीसीआई के अनुसार दो टूनार्मेंट एक साथ कराने के लिए अंपायर और मैच रेफरी न होने के कारण मैचों की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है। बीसीसीआई के जनरल मैनेजर सबा करीम ने राज्य इकाइयों को शामिल नई इकाईयों को पत्र लिखकर कहा है कि कूच बिहार ट्रॉफी के तीसरे दौर का मैच 17 से 20 दिसंबर की बजाय अब 21 जनवरी से 24 जनवरी 2019 के बीच खेला जाएगा। कूच बिहार ट्रॉफी 19 नवंबर को शुरू होनी थी, लेकिन उसी दिन रणजी के भी कुछ मैच हैं।
सबा करीम ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि इसके अलावा नॉकआउट मैच के कार्यक्रम को 29 जनवरी से आगे बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया है। वहीं, सीनियर महिला नॉकआउट के एकदिवसीय मैच पहले 24 से 29 दिसंबर के बीच खेले जाने थे, लेकिन अब इसे आगे बढाकर 26 दिसंबर से 31 दिसंबर का कर दिया गया है।
Comments are closed.