नई दिल्ली ,18 जनवरी।डीएससी ए23 (वाई-328) परियोजना के लिए चौथे गोताखोरी सहायता जहाज (डीएससी) के निर्माण-कार्य का शुभारम्भ समारोह 17 जनवरी 2023 को मैसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड, कोलकाता में आयोजित किया गया। रियर एडमिरल संदीप मेहता, एसीडब्ल्यूपी एंड ए ने समारोह की अध्यक्षता की। जहाजों को 2023 के अंत से भारतीय नौसेना में शामिल किये जाने की शुरुआत होगी, जो बंदरगाह के करीब के जहाजों को पानी के नीचे की मरम्मत, रख-रखाव और बचाव के लिए गोताखोरी सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा, मुख्य और सहायक उपकरण स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त किए जा रहे हैं तथा ये जहाज रक्षा मंत्रालय की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक होंगे।
Related Posts
Comments are closed.