दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 6,725 संक्रमित ‌मरीज मिलने की पुष्टि, कोरोना का बढ़ रहा खतरा

न्यूज़ डेस्क : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्डतोड़ मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में 6,725 संक्रमित ‌मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में अब तक 4 लाख से अधिक कोरोना पीड़ित मरीज मिल चुके हैं।  दिल्ली में पहली बार एक दिन में साढ़े छह हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को 48 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। 

 

 

मंगलवार को दिल्ली में 59,440 सैंपल की जांच में 11.29 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर बढ़ने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि पिछले एक दिन में 3610 मरीजों की छुट्टी भी हुई।  इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,096 पहुंच चुकी है जिनमें से 3,600,69  मरीज ठीक चुके हैं जबकि 6652 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 

 

दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस की संक्रमण दर  बढ़कर 8.36 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में अभी 36,375   सक्रिय मरीज हो गए हैं जिनमें से 21,521 मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 6798 मरीज अस्पतालों में हैं। अब तक दिल्ली में 48,21,5,23 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 2,53,764  लोगों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3453 हो चुकी है। दिल्ली में अभी कोरोना वायरस की मृत्युदर 1.65 फीसदी दर्ज की गई है। 

 

 

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 4,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में जहां कोरोना के  4,001 नए मरीज मिले थे, वहीं, 42 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी। इस तरह सोमवार को दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 3,96,371 हो गई थी। सोमवार को दिल्ली में 4,824 मरीज पूरी तरह ठीक हुए थे।

Comments are closed.