दी ग्रेट इंटरनेशनल काइट फ़ेस्टिवल का समापन l
- कैलाश विजयवर्गीय जी ने लिया पतंगबाजी का आनंद
- कई पुरुस्कार भी दिए गए l
इंदौर, जनवरी – इंदौर शहर में आयोजित “इंटरनेशनल काइट फ़ेस्टिवल” का समापन आज हुवा , आज कई संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया | कैलाश विजयवर्गीय जी ने आज सुबह पतंगबाजी का आनद लिया ,उन्होंने कहा जिस तरह से आज से दिन बड़े हो जाते है उसी तरह से हमें भी अपने दिल को बड़ा करना चाहिये और अपने आस पास के लोगो की मदद करना चाहिये | तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल के आज अंतिम दिन बेस्ट ड्रेसिंग , बेस्ट डेकोरेटिव काइट्स , बेस्ट काइट्स फ्लायर का पुरुस्कार दिया गया जिनके परिणाम इस प्रकार है |
- बेस्ट ड्रेसिंग
प्रथम –शाश्वत देशमुख
दितीय- जया रायकवार
तृतीय – सचिन चौहान
- बेस्ट डेकोरेटिव काइट्स
प्रथम -डॉ चेतन पाटीदार
दितीय -राजेश तवासे
तृतीय तृप्ति शर्मा
- बेस्ट काइट्स फ्लायर
प्रथम -गौरव जायसवाल
दितीय – विशाल खत्री
तृतीय -गौरव सोनी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित राजकोट के मुख्य पतंगबाज़ महेश चावड़ा और उनकी टीम ने इंदौरवासी को अपने हुनर से आकर्षित किया ,बिग रे फ़िश काइट, ट्रेन काइट,फ़ुट्बॉल काइट, फ़िश ट्रेन काइट, फ़ाइटर काइट, नाइट एलईडी काइट, डोरेमान, छोटाभीम, स्पोर्ट्स काइट(आवाज़ करने वाली) आदि भिन्न भिन्न प्रकार की काइटस इंदौर वासियों को पहली बार देखने को मिली ।
Comments are closed.