कोमियो ने चार स्मार्टफोन के साथ भारत में प्रवेश किया l    

कोमियो ने चार स्मार्टफोन के साथ भारत में प्रवेश किया l एस1, सी1, पी1 और सी2 को कहें हेलो!

इंदौर: कोमियो ने अपने प्रमुख हैंडसेट एस1 और पी1 के अलावा स्मार्टफोन सी1 और सी2 को लॉन्च कर भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। अपनी निर्माता कंपनी टॉपवाइज कम्युनिकेशन की परंपरा पर निर्मित, कोमियो के स्मार्टफोन्स को भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इनमें ढेरों खोजपरक, तकनीकी रूप से उन्नत और उपयोक्ता-हितैषी खूबियां हैं।

कोमियो का मुख्यालय दिल्ली में है और ब्रांड की नजर मध्यम-स्तर के सेगमेंट पर टिकी है जोकि देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा स्मार्टफोन सेगमेंट है। कोमियो इंडिया के सीईओ और निदेशक श्री संजय कुमार कालीरोना ने इस अवसर पर कहा, ‘स्मार्टफोन बाजार में एक नई कंपनी के रूप में प्रवेश करने पर ग्राहक संतुष्टि एवं उच्चतम गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को प्रदान करना हमारी मुख्य नीतियां हैं। इससे भारत में कोमियो को स्थापित करने में मदद मिलेगी।

भारत में मध्य-स्तरीय स्मार्टफोन श्रेणी में अग्रणी और एक मजबूत ऑफलाइन ब्रांड बनने का हमारा स्पष्ट दृष्टिकोण है। हमारे ब्रांड के लिए मध्य प्रदेश एक महत्वपूर्ण बाजार है। पहले साल के दौरान, हम तीन रणनीतिक स्तंभों- नवाचार, साझेदारी और अच्छे लोगों के आधार पर अपने ब्रांड के लिए मजबूत नींव तैयार करेंगे। हम भारत में लंबे समय के लिए हैं और राष्ट्र की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में अपना योगदान देंगे।’फोनः डिजाइन का उत्सवः कोमियो एस1 में घुमावदार किनारों के साथ पूरी तरह से मेटल बॉडी है। यह दो भिन्न रंगों में हैं- रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड। इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसका स्लिम डिजाइन और मैटेलिक फिनिश है, जो इस फोन को कहीं भी ले जाने में आसान और देखने में आकर्षक बनाता है।

इसमें कोई भी अपने अंदर छिपे फोटोग्राफर को बाहर ला सकता है। इसमें13 मेगापिक्सल ऑटो फोकस के साथ फ्लैश रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह हर बारीकी को कैद करने में सक्षम है। इसके अलावा, इसमें 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, फ्रंट फिंगर प्रिंट सेंसर, 2 जीबी रैम और 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कोमियो एस1 को एक खरीदने लायक फोन बनाता है। लंबे समय तक चलने वाली बैटरीः कोमियो पी1 में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो बहुत समय तक चलती है। यह मेटल ग्रे और सनराइज गोल्ड कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं। यह मेटल बॉडी में आता है और इसमें दो सिम लगाने की व्यवस्था है।

इसमें 5.5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन के अलावा, फिंगर प्रिंट सेंसर, 3 जीबी रैम, फ्लैश रियर कैमरा और 8- मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ 13 मेगा-पिक्सल ऑटो फोकस जिसमें स्क्रीन फ्लैश भी है, जैसी खूबियां हैं। यह स्मार्टफोन 24 घंटे का  टॉकटाइम और 30 दिनों का स्टैंडबाई टाइम सुनिश्चित करता है। दमदार ऑडियोः कोमियो सी1 मेटल फ्रेम के साथ आता है। इसका हाई-फाई म्यूजिक उपयोगकर्ताओं को बहुआयामी सिनेमाई लिसनिंग अनुभव प्रदान करता है। यह उन्हें ऐक्शन के करीब लाता है और बेमिसाल साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। आप चाहे स्टोरियो स्पीकर से सुन रहे हों या फिर हेडफोन से, आपको आवाज की गुणवत्ता ऐसी मिलेगी कि सबसे पारखी संगीतप्रेमी भी मंत्रमुग्ध हो जाए। कोमियो सी1 मेलो गोल्ड और स्पेस ब्लैक रंग में उपलब्ध है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी, 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ फ्लैश रियर कैमरा के साथ 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस है।फुली लोडेडः कोमियो सी2 हैंडसेट षक्तिषाली बैटरी, सुरक्षा विषेशताओं, स्क्रैच-फ्री बैक कवर और बेहतरीन म्यूज़िक क्वालिटी से सुसज्जित है। सी2 के डिज़ाईन पर विषेश ध्यान दिया गया है।

यह 12.7 सेमी. (5’) के एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है और यह राॅयल ब्लू एवं राॅयल ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। यह स्क्रैच-फ्री बैक कवर के साथ आता है। साईड-की और पाॅवर बटन गोल्डन डेकोरेटिव रंगों में आते हैं। रियर कैमरा फ्लैष के साथ 8 मेगापिक्सल आॅटोफोकस तथा सेल्फी कैमरा फ्लैष के साथ 8 मेगापिक्सल है। कैमरा का ब्यूटी फंक्षन इस स्मार्टफोन की एक अन्य आकर्शण है। इसकी अन्य विषेशताओं में हाई-क्वालिटी म्यूज़िक प्लेयर, कोमियो यूआई आधारित स्टाॅक एन्ड्राॅयड एवं एन्ड्राॅयड 7.0 नौगट हैं।ये सभी चारो स्मार्टफोन क्वॉड-कोर 64 बिट के मीडियाटेक चिपसेट पर चलते हैं। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और ये 4 जी वोल्टे इनेबल्ड हैं। कोमियो स्मार्टफोन्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह दमदार प्रदर्शन, तेज कनेक्टिविटी और बेहतर बैटरी लाइफ का उचित संतुलन प्रस्तुत करते हैं। डिवाइस को फ्रीजर और क्लोन एप्लीकेशन से सुसज्जित हैं।

फ्रीजर एप आपको स्पेस की चिंता किए बगैर, जितने चाहें, उतने एप्लीकेशन खोलने की अनुमति देता है, जबकि क्लोन ऐप आपको यह सुनिश्चित करता है कि आपके डिवाइस के सारे डाटा हमेशा के लिए संरिक्षत रहें। क्लोन एप डाटा को एक हैंडसेट से दूसरे में ट्रांस्फर करने की प्रक्रिया को भी आसान बनाता है। कोमियो स्मार्टफोन्स बहुमूल्य एंटी-थेफ्ट फीचर के साथ आते हैं।  इस फीचर को सभी हैंडसेट में प्रि-लोड किया गया है। किसी भी संदिग्ध स्थिति में, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सिम आधारित चेतावनी जारी हो जाती है। एंटी-थेफ्ट की दिलचस्प खूबी में से एक है- इमेज क्लिक सीक। इसमें जब कोई तय पैटर्न या पिन नंबर तोड़कर डिवाइस खोलने की कोशिश करता है, तो डिवाइस अपने आप ही उस अनधिकृत व्यक्ति की तस्वीर ले लेता है।

दूसरे विकल्पों में शामिल हैं- लॉक और अनलॉक फीचर, शटडाउन ब्लॉकर, डाटा बैक अप और सिम से संबंधित काम। कोमियो सपोर्टबाजार में अपनी उपस्थिति का जश्न मनाने के लिए, कोमियो अपने उपभोक्ताओं को बेहद खास बिक्री-उपरांत सेवा प्रदान कर रहा है। कोमियो 30 दिनों का डीओए देगा। डीओए एक विशेष बायबैक एवं अपग्रेड ऑफर है जोकि आपको अपने पुराने स्मार्टफोन अपग्रेडकरने की अनुमति देता है। कोमियो अपग्रेड ऑफर के तहत आपको पुराने कोमियो फोन (12 महीने से ज्यादा पुराना नहीं) पर 40 प्रतिशत का निश्चित रिटर्न दिया जायेगा। यह तब मिलेगा, जब आप अपने मौजूदा कोमियो फोन को अपग्रेड कराना चाहेंगे। यह केवल ूूूण्बवउपवण्पदके जरिये लागू है। 

इसके अतिरिक्त, सभी तीनों स्मार्टफोन खरीदारी के छह महीने के अंदर एक बार स्क्रीन मुफ्त में बदलने की वारंटी के साथ आते हैं, यह एक साल ़ 100 दिनों’ की अतिरिक्त निर्माण वारंटी के अतिरिक्त है। कैम्पेन –  ‘डोंट लिसेन, कर डाल’कोमियो का स्लोगन है- ‘डोंट लिसेन कर डाल’। यह आज के युवाओं से प्रेरित है, जो जोखिम लेने को इच्छुक हैं और कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं। हमारे देश के युवाओं से जुड़ने के लिए कोमियो स्मार्टफोन का लक्ष्य उन्हें सबसे ताकतवर मेमोरी, कैमरा, बैटरी लाइफ और कई सारी विशेषताएं देकर सशक्त बनाना है। यह कैम्पेन सोशल मीडिया व जमीनी कार्यक्रमों के जरिये युवाओं से जुड़ेगा।

 कोमियो इंडिया के चीफ मार्केटिंग आॅफिसर श्री सुमित सहगल ने उद्घाटन पर कहा, ‘हम ऐसे ब्रांड हैं, जो युवाओं के साथ बहुत करीब से काम करना चाहता है। हम उनके जीवन को आगे ले जाने चाहते हैं, सांस्कृतिक तौर पर उनसे जुड़ना और उनकी भावनाओं को समझना चाहते हैं। आज देश में ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जिनमें लोगों ने अपने दिल की आवाज सुनी, जोखिम उठाया और आज वे कामयाबी की बड़ी कहानियां लिख चुके हैं। विभिन्न मंचों पर चैतरफा मार्केटिंग अभियान शुरू करने के अलावा, हमने युवाओं के साथ आमने-सामने बैठकर जुड़ाव बनाने के लिए तत्पर हैं और इसलिए आने वाले महीनों में एक बाजार के रूप में इंदौरमें हमें कोमियो के कई एक्टीवेशंस देखने को मिलेंगे।’ 

कोमियो स्मार्टफोन उत्तरी भारत में सभी रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं और यह पश्चिम भारत में सितंबर के तीसरे हफ्ते से उपलब्ध होंगे। ये स्मार्टफोन 5 सितंबर से अग्रणी ऑनलाइन पोर्टल जैसे, अमेजन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और शॉपक्लूज पर भी उपलब्ध होंगे। नीचे कीमतें दी गई हैं-ऽ कोमियो पी1   9,999 रुपयेऽ कोमियो एस1  8,999 रुपये ऽ कोमियो सी1  5,999 रुपये, कोमियो सी2 7,199 रुपयेकोमियो रिलायंस जियो के साथ एक्सक्लूसिव डाटा गठबंधन भी करेगा। इसके अंतर्गत, अतिरिक्त डाटा लाभ के साथ पैकेजेज की पेशकश की जायेगी। इसे खास तौर पर युवाओं के लिए तैयार किया गया है। 309 रुपये या इससे अधिक के रीचार्ज के साथ, उपभोक्ताओं को उनके हैंडसेट पर 5 जीबी का अतिरिक्त डाटा वाउचर मिलेगा।

 

Comments are closed.