Photos : शादी पर इस टॉप सेलेब्रिटी डिजाइनर की ड्रेसेज पहनेंगी कॉमेडियन भारती सिंह, देखें ड्रेसेज की तस्वीरें

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह  ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिमबाचिया से 3 दिसंबर को शादी करने का ऐलान किया था. लगभग छह महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी. अब यह खबर आ रही है कि चार बार नेशनल अवार्ड जीत चुकीं फैशन डिजाइनर नीता लूल्ला वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे इस जोड़े की शादी की ड्रेस तैयार करेंगी.

भारती और हर्ष दोनों ही नीता से कई बार उनके स्टोर मिल चुके हैं. भारती ने अपनी पंजाबी अंदाज वाली इस शादी के लिए काम से दो महीने की छुट्टी ले रखी है. भारती सिंह की शादी गोवा में होगी.  नीता लूला इससे पहले ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन, ईशा देओल-भारत, ईशा कोप्पिकर-टिमी नारंग, रितेश देशमुख-जेनेलिया डीसूजी के शादी की ड्रेसज भी तैयार कर चुकी हैं.

नीता लूल्ला ने बताया, “मैंने शादी के लिए फ्यूजन थीम चुना है. यह डेस्टिनेशन वेडिंग है इसलिए कंटेम्पररी ब्राइड ही चलेगी. हमने चूड़ी सेरेमनी के लिए ऑरेंज रंग चुना है. यह नेट का अनारकली होगा. इसमें बूटा होगा और नेकलाइन पर एम्ब्रॉयडरी होगी. उनकी रिसेप्शन सेरेमनी के लिए हमने गाउन चुना है. यह रॉयल ब्लू रंग का है और इसमें डायमंड एंब्रॉयडरी होगी. ”

नीता लूल्ला से शादी की ड्रेस डिजाइन कराने के बारे में भारती सिंह कहती हैं, “मैं अभी तक शॉक में हूं कि नीता लूल्ला मेरी शादी की ड्रेसज तैयार कर रही हैं. लेकिन अब मैं टेंशन फ्री हूं. मैं जानती हूं कि मेरी जिंदगी के सबसे खास दिन वे मुझे बेस्ट बनाएंगी. मैं उनके काम की जबरदस्त फैन रही हूं और मुझे उन पर पूरा भरोसा है.”

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.