कलर्स का नया सीरियल ‘महाकालीः

कलर्स ने ‘महाकालीः अंत ही आरंभ है’ के जरिए अल्टीमेट देवी शक्ति
की शक्तिशाली कहानी से पर्दा उठाया l

मुंबई: पवित्र माँ के रूप में चर्चित, अंधकाcर के रूप में डराने वाली और परम विनाशक, शांत या क्रोधित पत्नी, अनियंत्रित शक्ति कहें? आखिर उनकी असली कहानी क्या है? देवी पार्वती को माँ काली का अवतार क्यों लेना पड़ा? अटल इरादे वाली इस महिला के जीवन सफर को दर्शाने के लिए प्रतिबद्ध कलर्स लाए हैं महाकालीः अंत ही आरंभ है। सप्ताहांत प्राइमटाइम स्लॉट का विस्तार करते हुए इस धारावाहिक में देवी पार्वती के माँ काली यानी ज्वाला शक्ति के रूप में अवतार की महागाथा दिखाई जाएगी जिन्हें विनाशक और सब कुछ भस्म करने वाली देवी माना जाता है। काली और शिव की प्रमुख भूमिकाओं में पूजा शर्मा और सौरभ राज जैन के साथ महाकालीः अंत ही आरंभ है में भारतीय प©राणिक कथाए ख¨ज्¨ंगे और यह पता लगाएगा कि माँ काली अनियंत्रित और असीम क्यों बनी? सिद्धार्थ कुमार तिवारी के स्वास्तिक प्रोडक्शन्स की पेशकश इस पौराणिक धारावाहिक का प्रीमियर 22 जुलाई, 2017 को होगा और प्रत्येक शनिवार-रविवार को शाम 7:00 बजे कलर्स पर दिखाया जाएगा।

नए धारावाहिक के बारे में कलर्स की प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा ने कहा, ‘‘मैं नागिन जैसे ट्रेंड सेटिंग शो पेश करने के बारे में रोमांचित हूं जिसने रेटिंग चार्ट में धूम मचाई और रहस्य रोमांच से भरा चंद्रकांता जिसने बड़ी उम्मीदें जगाई हैं। और अब महाकाली जैसे धारावाहिक के साथ सप्ताहांत प्राइमटाइम का विस्तार भारतीय पुराणों की सबसे डरावनी और सबसे पूजनीय देवी की कहानी दिखाने के लिए कर रहे हैं। कलर्स में हमें महान कहानियां पेश करने पर गर्व है। आज की भारतीय महिला प्रचंड और न रोकी जा सकने योग्य है लेकिन वह तब तक अपनी खुद की ताकत और क्षमता हीं नहीं पहचानती जब तक किसी बुरे वक्त का सामना नहीं करती। महाकाली की कहानी महिलाओं को अपनी सच्ची क्षमता पहचानने के लिए प्रेरित करने का हमारा प्रयास है।’’
न्याय के चक्र की आत्म खोज करने की कहानी महाकालीः अंत ही आरंभ है बुराई को अच्छाई के पक्ष में लाने, सच्चाई एवं सकारात्मकता का मार्ग प्रशस्त करने की कहानी है। धारावाहिक की शुरुआत जोश के साथ होती है जो लाजवंती देवी पार्वती को आक्रामक माँ काली बना देती है। इस धारावाहिक में कई संघर्ष दिखाए गए हैं जो पार्वती (अभिनेत्री पूजा शर्मा) अनुभव करेगी क्योंकि वह निर्दयी माँ काली और अपने अन्य 10 देवी अवतारों दशम-महाविद्या के रूप में अपने भाग्य को स्वीकार करेगी। और इस सफर में उनकी मदद करते हुए उनके पति महादेव (अभिनेता सौरभ राज जैन) नजर आएंगे। शंकर अवतार में वह पार्वती के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम एवं गाइड होंगे क्योंकि पार्वती आदि पारा शक्ति अपनी किस्मत खोजेगी जो उन्हें ब्रह्मा, विष्णु और महादेव की त्रिमूर्ति से भी सुपीरियर बना देगी।
स्वस्तिक प्रोडक्शन्स के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘टेलीविजन दर्शकों के लिए माँ काली की रहस्यमयी छवि को साक्षात करना साधारण काम नहीं है। देवी काली का गहरा उद्देश्य है जिसकी प्रायः अनदेखी की जाती है और वे मुश्किल से ही समझ में आती हैं। हमने भव्य कैनवास बनाने में अथक प्रयास किया है जो उनकी क्रूरता के साथ न्याय करता है और उस मुख्य कारण को बताता है जिससे उनका अस्तित्व हुआ और यह भी बताता है कि आज के दर्शकों के लिए यह क्यों प्रासंगिक है। हम कहानी के आश्चर्यजनक तत्वों को साकार करने और उसे पौराणिक युग के अनुरूप रखने के लिए हाय एंड वीएफएक्स और प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। पर्दे पर आदर्श चित्रण के लिए गहन शोध किया गया है तथा हमें आशा है कि दर्शक महाकाली को करमफल दाता शनि की तरह ही पसंद करेंगे।’’
देवी पार्वती और माँ काली की दोहरी भूमिकाओं पर टिप्पणी करते हुए एक्टर पूजा शर्मा ने कहा, ‘‘एक पौराणिक पात्र की भूमिका करना और उनके आकर्षण एवं आभास को साकार करना ही काफी मुश्किल है जबकि मुझे तो दो पात्रों पार्वती और काली माँ की भूमिकाएं करनी हैं। उनके तुलनात्मक व्यक्तित्व समूचे अनुभव को एक्टर के रूप में मेरे लिए बहुत समृद्ध और संतोषजनक बनाता है। पार्वती तो शांत और सुव्यवस्थित है जबकि काली अनियंत्रित और बुराई की विनाशक है। मुझे अपनी भूमिकाओं के बारे में बहुत उम्मीद है और आशा है कि यह मेरे रिज्यूमे में एक और उपलब्धि जोड़ेंगे।’’
एक्टर सौरभ राज जैन उर्फ महादेव ने कहा, ‘‘पिछले धारावाहिकों में भूमिकाओं से अलग इस धारावाहिक में महादेव शांत नजर आएंगे। दर्शक महादेव के शंकर अवतार को देखेंगे जिसमें वह एंकर और माँ काली के रूप में अपनी किस्मत को स्वीकार करने के लिए पार्वती को प्रेरित करते दिखेंगे। महाकालीः अंत ही आरंभ है मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि यह देवी के बारे में दिलचस्प कहानी दिखाता है जो इस तिथि तक रहस्य ही बनी रही हैं। कलर्स और स्वस्तिक प्रोडक्शन्स के साथ वापसी पर मैं बहुत रोमांचित हूं और मुझे इस धारावाहिक के बारे में दर्शकों के फीडबैक और प्रतिक्रियाओं का इंतजार है।’’
पूजा शर्मा और सौरभ राज जैन के साथ महाकालीः अंत ही आरंभ है धारावाहिक में देवी सरस्वती के रूप में फलक नाज, देवी लक्ष्मी के रूप में निकिता शर्मा, भगवान ब्रह्मा के रूप में आकाश कुमार, भगवान इंद्र के रूप में गगन कांग, शुंभ के रूप में आभास मेहता, निशुंभ के रूप में दानिश अख्तर और नंदी के रूप में अरजित लावणीया जैसे अनेक सितारे नजर आएंगे।
महाकालीः अंत ही आरंभ है को प्रोमोट करने के लिए कलर्स ने गहन 360 डिग्री एकीकृत मार्केटिंग एवं डिजिटल प्लान बनाया है जिसमें प्रिंट, टेलीविजन, सिनेमा, रेडियो, ओओएच जैसे विभिन्न माध्यम शामिल हैं। चैनल ने लक्षित दर्शकों में जिज्ञासा पैदा करने के लिए एटीएल और बीटीएल प्रोमोशनल गतिविधियों की भी योजना बनाई है।
देखना मत भूलें पार्वती को भारतीय पौराणिक शास्त्र की देवी महाकाली में बदलते हुए

 

Comments are closed.