इंदौर, जनवरी 2020: कनाडिया रोड, वैभव नगर सेक्टर-बी स्थित लिटिल प्राइमस स्कूल में स्वच्छ्ता अभियान की थीम पर वार्षिकोत्सव मनाया गया। रंग बिरंगी पोशाक पहने नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। विद्यालय में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया। प्रधानाचार्य श्रीमती ममता वर्मा ने अभिभावकों का स्वागत किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज बच्चों ने गणेश वंदना और प्रार्थना से किया। इसके बाद नन्हें डांसर्स ने गाड़ी वाला आया कचरा निकाल पर डांस और ड्रामा कर के “स्वच्छ्ता अभियान” थीम पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर नन्हे डांसरों के जमकर कदम थिरके और उन्होंने मेरा जूता है जापानी , पापा मेरे पापा, आदि कई सारे बॉलीवुड गानो पर डांस प्रस्तुति देकर माहौल खुशनुमा कर दिया। इसके अलावा पेरेंट्स से समय चाहिए पर नाटक प्रस्तुत किया गया । छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुति देने वाले बच्चों का अतिथियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता वर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। साथ ही वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन में बच्चों और अभिभावकों के योगदान को सराहा। इस अवसर पर श्रीमती ममता वर्मा ने कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों में एक खुशी का माहौल बना रहता है। इसका मकसद बच्चों की छुपी प्रतिभाओं को उजागर करना है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति कविता नामदेव ने किया।
Comments are closed.