15 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान दें
कोकिंग कोल मिशन का लक्ष्य 2020-21 में 45 मिलियन टन उत्पादन को बढ़ाकर 2029-30 तक 140 मिलियन टन करना है
कोयला मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 के लिए एक कार्य योजना दस्तावेज को अंतिम रूप दिया है जो मोटे तौर पर निम्नलिखित क्षेत्रों पर केंद्रित है:
- ग्रे हाइड्रोजन
- सिर्फ संक्रमण/ऊर्जा संक्रमण
- कोयला खान भविष्य निधि संगठन का पुनर्गठन। (सीएमपीएफओ)
- कोयला निकासी
- मशीनों और मात्रात्मक मापदंडों की बेंचमार्किंग (आउटपुट प्रति घंटा/प्रति मशीन)
- कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की खानों की आउटसोर्सिंग
- कोयला व्यापार मंच
- कोयले के लिए नियामक तंत्र
- प्रशिक्षण
- कोयला क्षेत्र का कॉर्पोरेट पुनर्गठन (सीपीएसई)
- गुणवत्ता संबंधी समस्याएं
- लिग्नाइट गैसीकरण
- कोकिंग कोल रणनीति
- कोयला मूल्य निर्धारण सुधार
- अत्याधुनिक एजेंडा- इसमें शामिल हैं: –
- कोयला से रासायनिक
- सीआईएल विविधीकरण
- ठोस मीडिया अभियान
- सीएसआर गतिविधियों की कड़ी निगरानी
यह दूसरी बार है कि पूरे वर्ष के लिए एक एजेंडा दस्तावेज एक संकलन के रूप में लाया गया है और उन सभी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदान किया गया है जिन्हें नियमित निगरानी और मूल्यांकन के साथ पूरे साल इन फोकस क्षेत्रों पर काम कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
इन क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में किए गए प्रमुख सुधारों को शामिल किया गया है और कोयला क्षेत्र की मौजूदा और उभरती चुनौतियों से पटने के लिए दिशा भी दी गई है। इसमें इसे उभरती प्रौद्योगिकियों और कोयला क्षेत्र में जरूरी विविधीकरण के साथ तालमेल बिठाया गया है।
कार्य योजना में कोयला के उत्पादन लक्ष्यों को बढ़ाने की मुख्य क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए कोयला क्षेत्र को नई प्रौद्योगिकियों के साथ जोड़ने के लिए सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। कोयला मंत्रालय द्वारा 2020-21 में उत्पादन 45 मिलियन टन से बढ़ाकर 2029-30 तक 140 मिलियन टन करने के लिए कोकिंग कोल मिशन शुरू किया गया था जिसमें सीआईएल से 105 मिलियन टन शामिल है।
पिछले वर्ष के एजेंडे से निम्नलिखित क्षेत्रों पर कार्य इस वर्ष भी जारी रहेगा:
- कोकिंग कोल रणनीति
बी. कोयला मूल्य निर्धारण सुधार
सी. अत्याधुनिक एजेंडा
अत्याधुनिक एजेंडा में शामिल हैं- कोल टू केमिकल: सिन गैस, हाइड्रोजन गैस, तरल ईंधन, रसायन एवं उर्वरक, सीआईएल – अपने कारोबार में विविधता और सनराइज इंडस्ट्रीज इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉड्स, ईवी आदि में संभावनाओं की तलाश, उचित श्रम के बाद इसी तरह के या नए बिजनेस के अधिग्रहण और विलय, मीडिया अभियान और सीएसआर गतिविधियों की कड़ी निगरानी।
2022-23 की कार्य योजना
https://coal.nic.in/sites/default/files/2022-05/31-05-2022a-wn.pdf पर उपलब्ध है।
Comments are closed.