छिंदवाड़ा। सीएम के गृहजिला होने के कारण प्राय: अधिकारियों द्वारा मान लिया जाता है कि अब मंत्रालय-सचिवालय स्तर के अधिकारियों के दबाव से उन्हे निजात मिल जाएगी । और सीएम के गृह जिला में भारी सुकून के साथ काम कर सकेंगे। लेकिन जिस स्पीड के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रशासनिक फेरबदल कर रहे हैं उससे साफ जाहिर है कि उन्हें अपनी गति के साथ गति मिलाकर काम करने वाले लोग ही पसंद है।
गृह जिले में पुलिस अधिकारियों के फेरबदल हो चुके हैं। भोपाल में भी सचिवालय स्तर पर अधिकारियों के विभाग बदले जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो सीएम के गृह जिले में कलेक्टर से लेकर कई विभागों के प्रमुख बदले जा सकते हैं। सीएम अनुभवी अधिकारियों से लेकर युवा एवं कार्य को गति देने वाले अधिकारियों को पंसद कर रहे हैं।
Comments are closed.