देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार वल्लभ भार्इ पटेल ने अविस्मरणीय भूमिका निभार्इ। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सीएम रावत ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सीएम ने कहा कि अनेक देशी रियासतों का भारत में विलय का उनका कार्य ऐतिहासिक रहा है। देश को अपने इस महापुरुष पर सदैव गर्व रहेगा।
सीएम ने सभी से अपील की है कि सभी को सरदार वल्लभ भार्इ पटेल के आदर्शों को अपनाकर प्रदेश और देश की तरक्की के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से यह भी अपील की है कि सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़, स्वच्छता अभियान और रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढकर प्रतिभाग करें।
News Source: jagran.com
Comments are closed.