क्लब लीसेस्टर के बाहर हेलिकॉप्टर में लगी आग

लीसेस्टर : फुटबॉल क्लब लीसेस्टर के बाहर एक हेलिकॉप्टर में आग लग गयी। यह मामला किंग पॉवर स्टेडियम के करीब का है हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि हेलिकॉप्टर में कोई सवार था या नहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘क्लब के कार पार्क में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। वहां काफी तेज शोर हुआ।’ खेल खत्म होने के करीब एक घंटे बाद हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी उसके बाद ही यह हादसा हो गया।

स्थानीय एम्बुलेंस सेवा ने एक बयान में कहा, ‘हमें शाम 8:38 बजे किंग पावर स्टेडियम के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी मिली। बचाव व राहत दल तत्काल मौके पर भेज दिया गया।’

Comments are closed.