इंदौर, दिसम्बर 2019: इन्डेक्स मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव “स्टिमुलस 2019” के शानदार आयोजन का समापन हुआ। इस महोत्सव में कई प्रकार की प्रतियोगिताओ जैसे स्पोर्ट्स जैसे- क्रिकेट मैच, बास्केटबॉल , बेडमिंटन (सिंगल और डबल), वॉली बॉल, युएनओ, कैरम और चेस, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे –फायर लेस कुकिंग, फेस पेंटिंग, टी- शर्ट पेंटिंग, डांस, सिंगिंग, रंगोली, मेहंदी, डिबेट, पोएट्री, स्केचिंग आदि का आयोजन किया गया था जिसमे विद्यार्थियों ने बड़े ही जोश और उल्लास के साथ हिस्सा लिया l
मालवांचल युनिवर्सिटी की चीफ कोऑर्डिनेटर चित्रा खिरवाडकर ने बताया की- वार्षिक महोत्सव को सभी की ओर से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला । निश्चित तौर पर स्टूडेंट्स के लिए “स्टिमुलस 2019” एक नया उत्साह लेकर आया है।
उन्होंने आगे बताया की फेस पेन्टिन्ग में आकृति प्रथन स्थान, साईंचंद दुसरे स्थान और निधि तीसरे स्थान पर रहीl फायर लेस कुकिंग में यशस्वी एवं ग्रुप प्रथम स्थान, मीत पटेल एवं ग्रुप दूसरा स्थान, सानिका सैफी तीसरे स्थान पर रहे l सिंगिंग में अनन्या श्रीवास्तव प्रथम स्थान, पारुल शर्मा दुसरे स्थान, आयुष खोद्रे तीसरे स्थान पर रहे, टी- शर्ट पेंटिंग में मित पटेल प्रथम स्थान, मेडलिन टर्के दुसरे स्थान , विधि त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे, डांसिंग में साक्षी पाटीदार और अद्रिजा श्रीवास्तव प्राथन स्थान, हुसैन राज दुसरे स्थान, गुरशीन और ऐश्वर्या तीसरे स्थान पर रहेl
Comments are closed.