मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने लखनऊ की मेट्रो में किया सफर

लखनऊ  । मेट्रोमैन ई श्रीधरन ने 5 सितंबर के बाद दूसरी बार 10 अक्टूबर को लखनऊ मेट्रो में सफर किया। हालांकि यह सफर उन्होंने ट्रेन ऑपरेटर के कैब में खड़े होकर किया। 8.5 किमी सफर के दौरान उन्होंने हर तकनीकी पहलुओं को ध्यान से देखा और ट्रेन ऑपरेटर से आने वाली तकनीकी खामियों के बारे में चर्चा की।

इस दौरान उनके साथ एलएमआरसी के वरिष्ठ अफसर भी थे। सुबह 8.47 बजे चारबाग मेट्रो स्टेशन पर रुकते ही उन्होंने यात्री सुविधाएं भी देखीं। यहां से मेट्रोमैन श्रीधरन गोमती नगर स्थित मेट्रो के प्रशासनिक कार्यालय पहुंचे और लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) के निदेशकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रधान सलाहकार ने नार्थ साउथ कॉरीडोर के अंतर्गत बन रहे तीन भूमिगत स्टेशनों के निर्माण को लेकर पूरी जानकारी ली और समय से खत्म करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा केडी सिंह स्टेडियम से मुंशी पुलिया के बीच बन रहे एलीवेटेड स्टेशन के काम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य को फिक्स करके टीम काम करे। उन्होंने याद दिलाया कि लखनऊ मेट्रो समय से पहले काम करने के लिए विश्व में जाना जा रहा है, इसको बरकरार रखने के लिए मेट्रो टीम इसी तरह मेहनत करती रहे।

श्रीधरन ने मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव से वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर में चल रहे मेट्रो कार्यो पर चर्चा की। इस पर प्रबंध निदेशक ने हर जिले में अब तक हुए कार्य से अवगत कराया। साथ ही लखनऊ में चल रहे कार्यो में तेजी लाने का आश्वासन दिया।

News Source: jagran.com

Comments are closed.