पटरी पर नहीं लौट रहा ट्रेनों का समय, यात्रियों को हो रही परेशानी

देहरादून: दून पहुंचने वाली ट्रेनों का समय पटरी पर लौटने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को भी दून पहुंचने और दून से जाने वाली कई ट्रेनें लेट रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

देहरादून स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि दून से जाने वाली दून एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे देरी से रवाना किया गया।

रविवार को हावड़ा से आने वाली दून एक्सप्रेस नौ घंटे, दिल्ली से आने वाली मसूरी एक्सप्रेस दो घंटे 55 मिनट, इलाहबाद से आने वाली लिंक एक्सप्रेस एक घंटे 58 मिनट, मुंबई से आने वाली बांद्रा एक घंटे 30 मिनट की देरी से आई। आने वाली ट्रेनों के लेट होने पर देहरादून से दून एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे देरी से रवाना किया गया। बाकी सभी ट्रेनें अपने नियत समय पर रवाना हुई।

Comments are closed.