शादी के जश्न के मौके पर फायरिंग में 15 साल के लड़के को लगी गोली

नई दिल्ली। खुशी के मौकों पर हवाई फायरिंग के बढ़ते चलन पर लगाम नहीं लग पा रही है। ताजा मामले में शुक्रवार रात को दिल्ली के चांदनी महल इलाके में जश्न के दौरान फायरिंग में 15 साल के किशोर को गोली लग गई। किशोर को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे के आसपास चांदनी महल इलाके से एक बरात गुजर रही थी। आस- पास के लोग अपनी छतों से बरात देख रहे थे। इसी दौरान बरातियों में से किसी ने हवा में गोली चला दी।

यह गोली छत पर खड़े 15 साल के नईम को जा लगी। नईम को पास के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।

बता दें कि खुशी के मौकों पर हवाई फायरिंग के बढ़ते चलन पर लगाम लगाने के लिए सितंबर महीने में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नीति बनाने का आदेश दिया था। सरकार को तीन माह में यह नीति बनानी थी। इसकी मियाद भी पूरी हो रही है।

गौरतलब है कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी. हरि. शंकर की पीठ ने सरकार व संबंधित प्राधिकरणों से कहा है कि शादी समारोह सहित जश्न के मौके पर होने वाली गोलीबारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार सख्त नीति बनाए। ज्ञात हो कि गत वर्ष 16 अप्रैल को मंगलोपुरी में एक शादी समारोह में गोली लगने से 17 वर्षीय किशोरी अंजलि की मौत हो गई थी।

किशोरी के पिता श्याम सुंदर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जश्न के मौके पर हवाई गोलीबारी पर रोक लगाने की मांग की थी। मामले में गैर सरकारी संगठन ने भी याचिका दाखिल की थी।

Comments are closed.