बीजेपी राज्यसभा संसद रूपा गांगुली पर चाइल्ड ट्रफिकिंग मामले में CID ने उन को नोटिस भेजा है l गांगुली पर इस मामले मे पहले से आरोप लगता आया है l अब उसका संज्ञान लेते हुए CID उनको नोटिस भेजा है l
चाइल्ड ट्रफिकिंग मामला कुछ दिन पहले सामने आया था जिस मे बीजेपी के नेता कैलाश विजयवार्गिये और जूही चौधरी का नाम रूपा गांगुली के साथ जुड़ा है l कांग्रेस ने इन सभी आरोपी के गिरफ़्तारी की मांग भी की थी l रूपा गांगुली और कैलाश दोनों ही केंद्रीय नेता है अत बंगाल मे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है l कैलाश बंगाल मे बीजेपी के प्रभारी है और मध्यप्रदेश से विधायक तथा बीजेपी के रास्ट्रीय महासचिव भी है l
फ़िलहाल रूपा गांगुली की मुश्किलें बढती दिख रही है और उनपर अभी 15 जुलाई को ही एक महिला ने FIR भी दर्ज किया है l साथ ही रूपा गांगुली अपने उस बयान जिस मे उन्होंने कहा की जो भी बंगाल सरकार का समर्थन कर रहा है वो अपनी बेटी बहु को बंगाल भेजकर देख ले उनका रपे हो जायेगा l इस बयान के बाद उन पर बहुत हंगामा हुआ था l
Comments are closed.