चुनावी हिंसा में टीएमसी नेता के तीन साल के बच्चे को गोली मारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मालदा के मानिकचक गांव में पंचायत चुनाव के दौहान हुई हिंसा में एक तीन वर्षीय बच्चे को गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि पंचायत बोर्ड गठन के मुद्दे पर विवाद शुरु हो गया। बाद में विवाद बढ़ गया और गोलियां चलने लगीं। पुलिस ने मामले को अपनी जांच में ले लिया है।

इसी दौरान हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए भाजपा के पंचायत सदस्य के बेटे को गोली लग गई। गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुए बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल बच्चे की पहचान मृणाल पुत्र पुतुल मोंडल के रूप में की गई है।

पुतुल मोंडल ने मानिकचक से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था। टीएमसी ने कथित तौर पर मोंडल को पैसे देकर अपनी ओर करना चाहा था। इलाके में भाजपा ने 10 और टीएमसी ने 6 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस के हाथ केवल एक सीट आई| एक सीट निर्दलीय जीती है।

जब प्रधान चुनने की बारी आई तो भाजपा और टीएमसी कोबराबर नौ-नौ वोट मिल रहे थे, लेकिन लॉटरी के जरिए हुए निर्णय में प्रधान और उप-प्रधान दोनों पद भाजपा के खाते में चले गए।

एक भाजपा नेता ने दावा किया कि तृणमूल ने मोंडल को 5-7 लाख रुपए का देने वादा किया था और वह पैसे मांगने गई, लेकिन जब टीएमसी बोर्ड के गठन में सफल नहीं हो सकी, तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद बात बढ़ गई दोनो पक्ष हिंसा पर उतर आए। जिसमें गोली बच्चे को लग गई। बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है।

Comments are closed.