मुंबई : हाल ही में एक निजी कार्यक्रम में क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. सीएट द्वारा आयोजित इस अवार्ड कार्यक्रम में इसमें विराट कोहली, शिखर धवन, युवराज सिंह, राशिद खान, मयंक अग्रवाल जैसे कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. विराट कोहली सिएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, शिखर धवन वर्ष के अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज, मयंक अग्रवाल वर्ष के सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी, और शुभमान गिल सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी चुने गए. इनके अलावा हरमनप्रीत कौर, क्रिस गेल, ट्रेंट बोल्ट भी सम्मानित किए गए.
इस कार्यक्रम सबसे बड़ा आकर्षण क्रिस गेल रहे जिन्होंने पंजाबी पगड़ी पहन कर कार्यक्रम में शिरकत की. गेल इस कार्यक्रम में हलके बैंगनी कलर का सफारी सूट पहने थे जिसके साथ उन्होंने सफेद पगड़ी पहनी हुई थी. इस कार्यक्रम में गेल को ‘पॉपुलर च्वाइस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था.
सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. गेल की लोकप्रियता इस आईपीएल में काफी बढ़ी नजर आई. जबकि उन्हें इस साल की आईपीएल नीलामी में उन्हें पहली दो बार कोई खरीदार नहीं मिला था जिसके बाद उन्हें पंजाब की सहमालिक प्रीति जिंटा ने बेस प्राइज में खरीदा था.
.@SDhawan25, @henrygayle and @ImRo45 showcasing their dance moves at the #CEATCricketAwards! pic.twitter.com/ytSx3CjQHn
— CEAT TYRES (@CEATtyres) May 28, 2018
Comments are closed.