चोरी के शक में तीन लोगों को खंभे में बांधकर पीटा, 1 की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को माव लीचिंग के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैटरी चोरी के शक में उत्तम नगर में भीड़ ने एक ऑटो ड्राइवर सहित 3 लोगों को बिजली के खंभे से बांध दिया। उसके बाद भीड़ ने लाठी डंडों से तीनों की पिटाई की। पीटने के बाद तीनों लोगों के हाथ बैटरी में बांधकर उन्हें गलियों में घुमाया गया, जिससे एक व्यक्ति की गंभीर हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान ऑटो ड्राइवर अवनीश के रूप में की गई है, वहीं सूरज यादव और मुन्ना पाल घायल हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments are closed.