पेरिस । चीन के स्टार धावक सु बिंगतियान ने आईएएएफ डायमंड लीग के पेरिस चरण में हुई पुरुषों की 100 मीटर रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। सु ने 9.91 सेकेंड का समय लेकर इस रेस को पूरा किया और एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
चीनी धावक सु ने नौ दिनों के भीतर दूसरी बार एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी की। सु दूसरा स्थान भी हासिल कर सकते थे, लेकिन अमेरिका के रौनी बाकेर ने उन्हें पीछे कर दिया और 9.88 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया।
सु और फ्रांस के जिमी विकाउट ने इस रेस को 9.91 सेकेंड में ही पूरा किया, लेकिन मिनी सेकेंड से पिछड़ने के कारण चीनी धावक को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
Comments are closed.