चीन में लाखों लोग अपने दफ़्तरों से छुट्टियां लेकर परिवार से मिलने की तैयारियां कर रहे हैं l लेकिन इन लोगों में कुछ ऐसे खुशकिस्मत भी हैं जिन्हें उनका दफ़्तर अलग से आठ दिन की छुट्टी दे रहा है बस इसके लिए एक ख़ास शर्त है कि वो कर्मचारी सिंगल महिला हो और उनकी उम्र 30 के आसपास हो l इन आठ दिनों की छुट्टियों की वजह भी नायाब है दफ्तर ये छुट्टियां इसलिए दे रहे हैं ताकि ये सिंगल महिलाएं अपने प्यार को तलाश सकें l
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार पूर्वी चीन के हांगझाओ में दो कंपनियां अपनी महिला कर्मचारियों को डेटिंग लीव दे रही हैं इसके अलावा इसी शहर के स्कूल में काम करने वाली अविवाहित महिला अध्यापिकाओं को भी इसी तरह की छुट्टियां दी जा रही हैं यहां इन छुट्टियों को लव लीव कहा जा रहा है l चीन में जिन महिलाओं की उम्र 20 के आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाती हैं और वे अविवाहित रहती हैं तो उनके लिए एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया जाता है
यह शब्द है ‘शेंग नु ” इसका मतलब है छुट चुकी महिलाएं l चीन में सिंगल रहने का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है लोग अपने करियर को आगे बढ़ाने के मकसद से शादियों को बंधन समझने लगे हैं l लेकिन फिर भी महिलाओं पर शादी का दबाव कायम हैण् चीन में घटती जनसंख्या दर भी इस दबाव की एक वजह है की सरकार चाहती है कि लोग शादियां करें और बच्चें पैदा करें l
Comments are closed.