चीन ने तिब्बत से नेपाल जाने का हाईवे चालू किया

नई दिल्ली: चीन ने गेज शहर से नेपाल बॉर्डर तक जाने वाला 40 किलोमीटर लंबा हाईवे शुरू कर दिया है l इसका इस्तमाल सिविलियन और आर्मी दोनों कर सकते हैं l इस हाईवे के शुरू होने से चीन साउथ एशिया तक पहुंच बनाने के और करीब आ गया है l हाईवे बनाने का मतलब यह हुआ कि इससे भारत के लिए दिक्कतें और बढ़ सकती है l शिवाजी एयरपोर्ट से सिटी तक पहुंचने में 1 घंटे ज्यादा वक्त लगता है इस अब सिर्फ 30 मिनट में पूरा सफर हो जाएगा l

आपको यह जानकारी दे की गैज तिब्बत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है यह हाईवे सिक्योरिटी एयरपोर्ट से सिक्योरिटी तक बनाया गया है l चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि इस हाईवे के शुरू होने से चीन को साउथ एशिया तक पहुंच बनाने में ज्यादा आसानी हो जाएगी l इसका इस्तेमाल आम आदमी के अलावा आदमी भी कर सकता है l  यह हाईवे शुरू होने के बाद चीन नेपाल तक ट्रेन रूट बनाने की कोशिश कर रहा है l चीन साउथ एशिया तक रेल कनेक्टिविटी चाहता है चीन के सपने को साकार करने में उसे भारत भूटान में बांग्लादेश की मदद चाहिए l

अगर उसे भारत के साथ मिलता है तो पूरे साउथ एशिया में ट्रेड कोरिडोर बना सकते हैं हालांकि चीन की इस मनसा पर भारत कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं दिया है l परंतु चीन के इस ताजा कदम से भारत के ऊपर खतरा और बढ़ गया है और इस हाईवे के शुरू हो जाने से भारत तक चीन का पर नेपाल के रास्ते भारत में किसी प्रकार का दखल  करने में सक्षम होता सकता है l 

Comments are closed.