चीन में गूगल सर्च इंजन अभी शुरुआती दौर में

बीजिंग । चीन में अपने सर्च इंजन के सेंसर किए गए संस्करण को लांच करने की योजना का अपने कर्मचारियों द्वारा विरोध के बाद गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों के साथ आंतरिक बैठक में ड्रैगनफ्लाई नाम से शुरू की गई इस परियोजना के बारे में कहा कि यह अभी शुरुआती दौर मैं है। इसके अलावा पिचाई ने इस परियोजना को गुप्त रखने पर हो रहे विवाद को लेकर सफाई दी।

गूगल के सीईओ के हवाले से कहा गया, मैं समझता हूं कि कई बार ऐसा होता है, जब परियोजना आरंभिक दौर में होती है, जहां टीम चीजों को करने को लेकर बहस के दौर में होती है, तो ऐसे में कई बार इस स्टेज पर पारदर्शिता बरतना कई मुद्दों को जन्म दे सकता है।

विदित हो कि इस महीने की शुरुआत में यह खबर सामने आई थी की गूगल ने चीन में सर्च इंजन लांच करने की योजना बनाई है, जो कई संवेदनशील सवालों का सर्च रिजल्ट नहीं देगा, जिसमें राजनीति, मुक्त विचार, लोकतंत्र, मानवाधिकार और शांतिपूर्ण प्रदर्शन जैसे विषय शामिल हैं।

Comments are closed.