बीजिंग। चीन 2019 की शुरुआत से कुछ हाई-टेक उत्पादों सहित 700 से ज्यादा विदेशी उत्पादों पर लगने वाले अस्थायी शुल्क में कमी करेगा। चीन के वित्त मंत्रालय के हवाले से मीडिया में आई जानकारी के अनुसार सरकार पशुओं के खाने व मैंगनिज स्लैग सहित कुछ दवाईयों पर ‘शून्य शुल्क’ लगाएगी।
विमानों के इंजन, रोबोट और अन्य उन्नत उपकरणों पर भी लगने वाले शुल्क में कमी की जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि एक जुलाई 2019 से बीजिंग करीब 300 सूचान प्रौद्योगिकी उत्पादों के लिए सबसे पसंदीदा देश (एमएनएफ) दरें भी लागू करेगा।
मंत्रालय की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आयात पर यह नए शुल्क अमेरिका से आने वाले उत्पादों को प्रभावित करेंगे।
विदित हो कि अमेरिका और चीन हाल के समय में व्यापार युद्ध में शामिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग एक दिसंबर को 90 दिनों के समझौते पर पहुंचे थे, जिसके दौरान अमेरिका एक जनवरी 2019 से 200 अरब रुपये के मूल्य के चीनी उत्पादों पर 10 से 25 फीसदी तक शुल्क नहीं लगाने पर सहमत हुआ था।
Comments are closed.