वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ छेड़े ट्रेड वॉर की सख्ती बढ़ाते ही जा रहे हैं। ट्रंप प्रशासन अब चीन को सबक सिखाने के लिए 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 14 लाख 42 हजार करोड़ रुपए) का टैरिफ चीनी उत्पादों पर लगाने की योजना बना रहा है।
जानकारी के अनुसार टैरिफ विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच फिर से नए स्तर पर बातचीत हो सकती है। पिछले सप्ताह ट्रंप ने कहा था कि इस तरह का कदम बहुत जल्दी उठाया जा सकता है। टैरिफ करीब 10 फीसदी हो सकता है। हालांकि इस साल की शुरुआत में यह 25 फीसदी कहा गया था।
रिपोर्ट में सूत्र को आर्थिक मामलों पर नजर रखने वाला और प्रक्रिया का जानकार कहा गया है। चीन और अमेरिका ने पहले ही 50 बिलियन का टैरिफ एक-दूसरे के उत्पादों पर लगा दिया है। पेइचिंग ने 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर (4326.30 रुपए) का टैरिफ अन्य अमेरिकी उत्पादों पर लगाया है और इसकी नई लिस्ट भी जारी की है।
ट्रंप प्रशासन के नए टैरिफ प्लान के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर के अगले स्तर पर जाने की पूरी संभावना है।
Comments are closed.