गोरखपुर ।150 फरियादियों से मिले मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखनाथ मंदिर में बुधवार की सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। मुख्यमंत्री तड़के 5:15 बजे अपने आवास से निकले और सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दर्शन को पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ की पूजा-अर्चना की और फिर ब्रह्मलीन गुरु अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया।
इसी क्रम में करीब आधा घंटा गोशाला में गुजारने के बाद वह मंदिर कार्यालय में सवेरे से पहुंचे फरियादियों के बीच पहुंच गए और वहां जनता दरबार लगाया। जनता दरबार का सिलसिला 6:15 बजे से लेकर 7:25 तक चला इस दौरान उन्होंने करीब डेढ़ सौ फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया। फिलहाल मुख्यमंत्री योगी अपने कक्ष में चले गए हैं।
आज शाम 4:00 बजे उन्हें लखनऊ के लिए रवाना होना है। इससे पहले शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए उनके अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर मंदिर और पीपीगंज के भरोहिया गांव में मौजूद पीतेश्वरनाथ मंदिर जाने की संभावना है। दोनों ही स्थानों पर योगी परम्परागत रूप से शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए जाते रहे हैं।
Comments are closed.