सर्व मराठी भाषी सोशल एवं कल्चरर सोसाइटी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का आयोजन

  • मध्य प्रदेश के प्रथम श्री स्वर ध्वज: पथक की विशेष प्रस्तुति रहेगी आकर्षण का केंद्र
  • यह यात्रा तीन पुलिया स्थित नवनिर्मित चौराहा माँ जीजा माता से सुबह 8 बजे से प्रांरभ होगी और एम. व्हाय. स्थित शिवजी प्रतिमा तक रहेगी  

 

इंदौर, फरवरी- सर्व मराठी भाषी सोशल एवं कल्चरर सोसाइटी द्वारा बुधवार 19 फरवरी को राष्ट्र गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज की 390 वी जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी  सर्व मराठी भाषी सोशल एवं कल्चरर सोसाइटी द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा तीन पुलिया स्थित नवनिर्मित चौराहा माँ जीजा माता से सुबह 8 बजे से प्रांरभ होगी एम वाय चौराहे पर स्थिति शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पन कर समाप्त होगी । यात्रा में बड़ी संख्या में मराठी भाषी शामिल होंगे। इस यात्रा में समाजजन, महापुरुषोंऔर वीरांगनाओ की वेशभूषा में आकर्षित करेंगे वही युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए “जय शिवाजी जय भवानी” के नारे लगाएंगे।

 

 

छत्रपति शिवाजी महाराज एक युग पुरुष थे | हम उनके जीवन से आज भी प्रेरणा लेते है और दिशा निर्देश प्राप्त करते है. शिवाजी महाराज उच्च कोटि के प्रशासक थे. उनके संघर्ष और साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनकी जयंती मनाना हमारे लिए गर्व की बात है. 

 

इस भव्य शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण श्री स्वर ध्वज: पथक जो की इंदौर ही नहीं बल्कि प्रदेश के प्रथम ध्वज पथक गण है | इसमें कुल 50 से अधिक वादक गण ढोल-तासे एवं हाथों में भगवा ध्वज से विशेष प्रस्तुति देंगे श्रीस्वर ध्वज पथक इन्दौर का मुख्य उद्देश्य इन्दौर मे मराठी संस्कृति को उत्कृष्ट बनाना है साथ ही आने वाली भावी पीढ़ियों में अनुशासन, संस्कार, एवं समाज को लेकर रुचि एवं अन्य समाज हितैषी भावनाओ का सृजन करना भी है.अनुशासन एवं संस्कारों से ही एक उत्कृष्ट समाज और संगठन कि परिकल्पना कि जा सकती है | इन्हीं बातो का अनुसरण करते हुये प्रत्येक वादक गण कि जिम्मेदारी बनती है कि श्री स्वर ध्वज पथक इन्दौर मंडल मे अनुशासन को विशेष महत्व दे और यही सन्देश देते हुए वादक गण राष्ट्र के गौरव छत्रपति शिवजी महाराज को शिवजी प्रतिमा के सामने विशेष प्रस्तुति देंगे |

Comments are closed.