छेत्री के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरु एफसी ने पुणे को हराया
पुणे : स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री के शानदार गोलों की सहायता से बेंगलुरु एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में एफसी पुणे सिटी को 3-0 से हराया है।
बेंगलुरु की ओर से छेत्री ने 41वें और 43वें मिनट में गोल किये जबकि एक अन्य गोल 64वें मिनट में वेनेजुएला के मिकु ने किया। छेत्री ने 41वें मिनट में गोल कर बेंगलुरु टीम को बढ़त दिलाई।
इसके 2 मिनट बाद ही छेत्री को एक और अवसर मिला जिस पर उन्होंने आसानी से गोल दाग दिया। इस प्रकार बेंगलुरू एफसी की टीम हाफ टाइम तक 2-0 से आगे हो गई थी।
इसके बाद 64वें मिनट में मिकु ने एक गोल दागकर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी और बेंगलुरु टीम ने मुकाबला जीत लिया।
इस जीत से बेंगलुरु एफसी की टीम सात अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के भी सात अंक हैं।
Comments are closed.