लंदन। चेल्सी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 12वें दौर के मुकाबले में एवर्टन से गोल रहित ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के साथ ही चेल्सी के कोच मॉरीजियो सारी ने नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। सारी पहले ऐसे कोच है जिन्हें अपने पहले ईपीएल सीजन के शुरुआती 12 मुकाबलों में एक भी हार नहीं झेली है। हालांकि, चेल्सी को एवर्टन के खिलाफ केवल एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। चेल्सी ने स्टैमफोर्ड ब्रिज पर खेले गए मुकबले में कई मौके बनाए लेकिन इसके खिलाड़ी गेंद को गोल में डालने में कामयाब नहीं हो पाए। स्ट्राइकर अल्वारो मोराटा, फारवर्ड खिलाड़ी विलियन और स्पेनिश डिफेंडर मार्कस आलोंसो ने गोल करने के सुनहरे मौके गंवाए।
कोलंबिया के डिफेंडर येरी मीना को पहली बार एवर्टन के शुरुआती 11 खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। सारी, प्रेडो रॉड्रिगेज और मिडफील्डर रॉस बार्कले को भी मैदान पर लेकर आए लेकिन वे भी मैच का नतीजा बदलने में कामयाब नहीं हो पाए। मोराटा ने मैच में एक गोल भी किया लेकिन ऑफ साइड के कारण चेल्सी को तीन अंक नहीं मिल पाए। इस ड्रॉ के बाद चेल्सी 28 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है जबकि एवर्टन 19 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है।
Comments are closed.