नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की फीकी पड़ी चमक के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 32,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा।
इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कम होने से चांदी 100 रुपए फिसलकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 0.11 फीसदी की गिरावट में 1233.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा भी 5.80 डॉलर की गिरावट में 1,230.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
इस दौरान हालांकि वैश्विक बाजार में चांदी में तेजी रही और यह 0.4 फीसदी उछलकर 14.67 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक बीते सप्ताह शुक्रवार को लंदन का सोना हाजिर तीन माह से अधिक के उच्चतम स्तर 1243.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। लेकिन, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से बढ़े दबाव से इसके भाव लुढ़क गए।
Comments are closed.