न्यूज़ डेस्क : हेलीकॉप्टर घोटाले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे अतुल पूरी के होने की संभावना बनती जा रही है l अतुल पूरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन नीता पुरी और दीपक पुरी के बेटे हैं l जांच के अहम मोड़ पर आने के बाद हेलीकॉप्टर घोटाला जिसमें अतुल पुरी के शामिल होने की पुख्ता सबूत ईडी को प्राप्त हो रही है l
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर घोटाले में दलाली की रकम पूरी परिवार की कंपनियों तक पहुंचने के पुख्ता सबूत मिल रहे हैं l इस डील में सरकारी गवाह बने राजीव सक्सैना इडी को स्विट्जरलैंड में कई खातों की जानकारी दी है ,जिसमें उसे मोहन गुप्ता के कहने पर पैसा जमा कराए गए थे l इनमें कुछ खाते पूरी से संबंधित है l उसे मोहन गुप्ता और अतुल पूरी से इन्हीं खातों के बारे में पूछताछ की जा रही है l
मालूम होगी अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के मुख्य आरोपी दुबई से भारत लाया गया था l भारत आने के बाद में उसने बहुत सारे नाम लिए जिसमें से एक नाम अतुल पूरी का भी आ रहा है ,जो कि सीधा-सीधा मध्य प्रदेश में कांग्रेसी मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं और उनका राजनीतिक गलियारों में किस तरीके से वर्चस्व रहा है और कैसे किसी सरकारी डील को प्रभावित करते थे यह बात का साबुत अब उनका नाम शामिल होने के बाद सामने आ रहा है l अब देखना है क्या मुख्य मंत्री के भांजे का नाम आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की परेशानी बढ़ती है या फिर इस मामले को दबा दिया जाता है l
Comments are closed.