जम्मू। कश्मीर में शांति बहाली का रोडमैप तैयार करने राज्य दौरे पर आए केंद्रीय वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने तीन दिन कश्मीर में समाज के विभिन्न वर्गो से बैठकें करने के बाद बुधवार को जम्मू में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की। वार्ताकार ने दोनों के साथ लोगों की आकांक्षाओं, राज्य के हालात व केंद्र की भावी योजना पर विस्तार से चर्चा की।वार्ताकार गुरुवार को जम्मू के लोगों की नब्ज टटोलेंगे। बुधवार दोपहर तक श्रीनगर में रहे वार्ताकार ने करीब एक दर्जन प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक की। इनमें पत्थरबाजों का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था।
श्रीनगर में दिनेश्वर शर्मा से मिले प्रतिनिधिमंडलों में पत्थरबाज भी
वार्ताकार के सुझाव पर ही केंद्र सरकार ने पहली बार पत्थरबाजी के आरोप में पकड़े गए चार हजार से अधिक युवाओं को रिहा करने का आदेश दिया था। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जम्मू पहुंचे केंद्रीय वार्ताकार ने शाम साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे भेंट की। वार्ताकार ने राज्य सरकार से उम्मीदों के बारे में मुख्यमंत्री को बताया। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की।
जम्मू में पीडीपी की युवा इकाई के प्रमुख वाहिद पर्रे ने वार्ताकार से भेंट कर जनहित के कई मुद्दे उठाए। बता दें कि गत सोमवार को वार्ताकार ने कुपवाड़ा और मंगलवार को बारामुला में विभिन्न वर्गो से मुलाकात की थी।
Comments are closed.