नई दिल्ली । दीपावली के बाद से लगातार खराब हो रही दिल्ली और पड़ोसी राज्यों की आबोहवा से केंद्र की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में केंद्र ने इन सभी राज्यों से वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिए गए एक्शन प्लान के अमल की जानकारी मांगी है। खास बात यह है कि यह एक्शन प्लान इन सभी राज्यों को दो साल पहले वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने के बाद दिया गया था। तब से अब तक इन राज्यों को केंद्र की ओर से कई रिमाइंडर भी दिए जा चुके है।
गंभीर हो सकती है प्रदूषण की स्थिति
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यह पहल ऐसे समय की है, जब आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण की स्थिति के और गंभीर होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में मंत्रालय ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को एक्शन प्लान की एक बार फिर से याद दिलाई है। हालांकि इस बार मंत्रालय ने अब तक एक्शन प्लान पर हुए अमल की जानकारी मांगी है।
राज्यों को रिमाइंडर जारी किए जा चुके हैं
सूत्रों की मानें तो मंत्रालय की ओर से पहले भी राज्यों को इस संबंध में कई रिमाइंडर जारी किए जा चुके हैं। इस साल भी अब तक दो रिमाइंडर और सभी राज्यों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हो चुकी है। जिसमें सभी राज्यों से एक्शन प्लान पर सख्ती से अमल करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके राज्यों की ओर से कोई अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। यही नहीं, मंत्रालय ने राज्यों को दिए गए रिमाइंडर में इस बेरूखी को लेकर नाराजगी जताई थी।
सूत्रों की मानें तो राज्यों के इस ढुलमुल रवैए को देखते हुए मंत्रालय अब इस रिपोर्ट के आने के बाद कुछ सख्ती से भी पेश आ सकता है। फिलहाल इससे पहले मंत्रालय की तैयारी दिल्ली और एनसीआर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक करने की योजना है। मंत्रालय की मानना है कि कोई भी कदम उठाने के पहले राज्यों को मुखिया को भी बरती जा रही इन निष्क्रियता से अवगत कराया जाए।
News Source: jagran.com
Comments are closed.