नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अपने 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंसनभोगिओ का महंगाई भता एक प्रतिशत बढ़ा कर 5 प्रतिसत कर दिया है l मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक मे यह फैसला लिया l सरकार का यह फैसला केंद्र सरकार के कर्मचारीयों पर लागु होगा l
यह बढ़ी हुई भता जुलाई महीने से जरी किया जायेगा l सरकार को इस फैसले से बीते आठ माह की अवधी में 306826 करोड रुपये का अतरिक्त बोझ सरकार पर पड़ा है l इस फैसले से केंद्र सरकार से जुडे 50 लाख वतर्मान कर्मचारियों और 61 लाख पेंसन धारकों को फ़ायदा होगा l
साथ ही मंत्री मंडल ने ग्रातुअटी भुगतान विधेयक 2017 को संसद में पेश किये जाने को मंजूरी दे दी है l इस संसोधन से निजी एरिया के साथ-साथ सार्वजनिक एरिया के उपक्रमों तथा सरकार के अंतर्गत आने वाले उन स्वायत संगठन के कर्मचारी जो केंद्रीय सिविल सेवाओ के दायरे में नहीं आते उनकी ग्रेच्युटी सीमा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हो जाएगी l वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटीकी अधिकतम सीमा 20 लाख रुपये है l
Comments are closed.