रेल विकास निगम लिमिटेड में 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार

न्यूज़ डेस्क : सरकार रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) में 15 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इस शेयर बिक्री पेशकश को व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए सरकार ने मर्चेंट बैंकर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर आवेदन मंगाए हैं। 

 

 

सरकार इसलिए उठा रही है ये कदम

अधिसूचना के मुताबिक, ‘सरकार की मंशा आरवीएनएल के चुकता पूंजी वाले शेयरों में अपनी 87.84 फीसदी शेयरधारिता में से 15 फीसदी हिस्से का विनिवेश करने की है। शेयरों की यह बिक्री शेयर बाजारों में बिक्री पेशकश के जरिए की जाएगी।’ 

 

 

तीन मर्चेंट बैंकरों की होगी नियुक्ति

इसके प्रबंधन के लिए सरकार तीन मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति करेगी। मर्चेंट बैंकर को समय पर सरकार को परामर्श देने और बिक्री पेशकश के लिए प्रक्रियाएं तय करने की जिम्मेदारी उठानी होगी, ताकि सरकार को सबसे अच्छा रिटर्न मिले। इसके अलावा उसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोडशो, बाजार सर्वेक्षण और निवेशकों के साथ बैठक करनी होगी। बीएसई पर आरवीएनएल का शेयर शुक्रवार को 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 18.80 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा दर पर 15 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री से सरकारी खजाने में 580 करोड़ रुपये आएंगे।

 

Comments are closed.