नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वाई श्रेणी की वीआइपी सुरक्षा मुहैया कराई है। यह जानकारी गुरुवार को सरकारी सूत्रों ने दी। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) को सौंपी गई है।सीआइएसएफ के कमांडो जल्दी ही पाटीदार नेता की सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले लेंगे।
गुजरात में यात्रा के दौरान पटेल के साथ करीब आठ कमांडो रहेंगे। सूत्र ने कहा कि सेंट्रल इंटेलीजेंस और सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे से संबंधित रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में पटेल को सुरक्षा देने की वकालत की गई है। सीआइएसएफ की एक विशेष वीआइपी सुरक्षा शाखा है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जैसे करीब 60 गणमान्य लोगों की सुरक्षा इसी शाखा के पास है।
Comments are closed.