केंद्र सरकार ने 24 राज्यों और 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की दी मंजूरी

न्यूज़ डेस्क : FAME India Scheme (फेम इंडिया योजना) के तहत केंद्रशासित प्रदेशों के 62 शहरों में Electric Vehicles (इलेक्ट्रिक वाहनों) के लिये 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री Prakash Javdekar (प्रकाश जावड़ेकर) ने शुक्रवार को कहा कि इससे उपभोक्ताओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की धारणा मजबूत होगी तथा बुनियादी संरचना के अभाव के कारण हिचक रही कंपनियां नये मॉडल उतारने को प्रोत्साहित होंगी।

 

क्या होगा फायदा : Department of Heavy Industries (भारी उद्योग विभाग) ने FAME India Scheme के दूसरे चरण के तहत चार्जिंग स्टेशन लगाने में प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिये निकायों से निविदाएं मंगायी थी, ताकि विभिन्न शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाकर इलेक्ट्रिक व्हीक्लस के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत बने। भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय ने कहा, “इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लग जाने से चयनित शहरों में से अधिकांश में 4×4 किलोमीटर के प्रत्येक ग्रिड में कम से कम एक स्टेशन उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है।” 

 

इन राज्यों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन : FAME India Scheme के दूसरे फेज के तहत महाराष्ट्र में 317, आंध्र प्रदेश में 266, तमिलनाडु में 256, गुजरात में 228, राजस्थान में 205, उत्तर प्रदेश में 207, कर्नाटक में 172, मध्यप्रदेश में 159, पश्चिम बंगाल में 141, तेलंगाना में 138, केरल में 131, दिल्ली में 72, चंडीगढ़ में 70, हरियाणा में 50, मेघालय में 40, बिहार में 37, सिक्किम में 29, जम्मू, श्रीनगर और छत्तीसगढ़ में 25-25, असम में 20, ओडिशा में 18 तथा उत्तराखंड, पुदुचेरी और हिमाचल प्रदेश में 10-10 स्टेशन लगाये जाने वाले हैं। 

Comments are closed.