केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमाण्डेन्ट) परीक्षा, 2020 का परिणाम, दिनांक 04.01.2022 के प्रेस नोट द्वारा घोषित किया गया था, जिसमें योग्यताक्रम में 187 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई थी।
आयोग ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमाण्डेन्ट) परीक्षा, 2020 के नियम 16 (4) और (5) के अनुसार अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में एक आरक्षित सूची भी तैयार की थी ।
आरक्षित सूची के उम्मीदवारों में से शेष पदों को भरने के लिए आयोग ने एतदद्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमाण्डेन्ट) परीक्षा, 2020 के आधार पर निम्नलिखित 23 उम्मीदवारों की अनुशंसा की है, जिनमें सामान्य वर्ग के 10, अ.पि.व. के 10 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 03 उम्मीदवार शामिल हैं। इन उम्मीदवारों की एक सूची संलग्न की गई है। अनुशंसित उम्मीदवारों को गृह मंत्रालय द्वारा सीधे ही सूचित किया जाएगा।
अनुक्रमांक 0508896, 0822183, 2621971, 0506351, 1203757, 1504306, 0205892, 3400929 वाले 08 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है।
इन 23 उम्मीदवारों की एक सूची आयोग की वेबसाइट अर्थात् https://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
Comments are closed.