न्यूज़ डेस्क : मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा के विजयकान्त जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल (सेल्स टैक्स), सुभाष नंदलाल जायसवाल एवं विनोद वर्मा ने बताया कि 20 अप्रैल को इंदौर मे कल्चुरी जायसवाल समाज का आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन रॉयल ऑर्किड गार्डन,बाय पास, बेस्ट प्राइस के सामने, इंदौर पर सम्पन्न हुआ।
जिसमे कि 21 कन्याओं का विवाह गायत्री परिवार के रिती रिवाजो से सम्पन्न हुआ। जिसमे की वर पक्ष का सामुहिक चल समारोह भी निकाल कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा । जहाँ पर समाज जनो ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम मे 5000 से ज्यादा समाज जनो ने पधार कर वर और वधू को आशिर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागपुर से पधारे दीपक जायसवाल, अर्चना जी जयसवाल, आकाश विजयवर्गीय एवं पंकज संघवी ने पधारकर वर-वधू को आशीर्वाद भी प्रदान किया।
इस आयोजन दे जुड़े सुभाष विद्याधर जायसवाल, नवीन जायसवाल, गौरव जायसवाल ने बताया कि समिति एवं दानदाताओ के सहयोग से कन्या को कन्यादान मे गृहस्थी का सम्पूर्ण सामान भी प्रदान किया गया । साथ ही समाज को सामुहिक विवाह समारोह में ही अपने परिवार के शादी लायक बच्चों की शादी करने के लिये भी प्रेरित किया गया।
युवा एवम महिला महासभा के अभिषेक चौकसे, माधुरी जायसवाल, आरती जायसवाल ने यह बताया कि इस आयोजन मे सात फ़ेरो के साथ साथ मतदान करने एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी। आयोजन के बाद पुरे समाज जनो की समिति द्वारा निशुल्क भोजन की भी व्यव्स्था की गयी थी। साथ मे शादी समारोह मे होने वाले व्यर्थ एवम दिखावटी खर्चो पर काबू पाने के लिये समारोह मे खाने के सिमित प्रकार रखने का भी प्रस्ताव भी लाया गया ।
समिती के सुरज जायसवाल, श्यामलाल, सतीश जायसवाल, अनोखी लाल वर्मा ने बताया कि इस आयोजन मे पुरे प्रदेश से सामाजिक बन्धू वर-वधू को आशिर्वाद देने के लिये आए । जिनकी उपस्थिति मे जिला इकाई को शपथ भी दिलवाई गयी । जिसमे सुरज जायसवाल को जिला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
आयोजन का संचालन अभिषेक चौकसे ने किया एवं आभार सुरज जायसवाल ने व्यक्त किया।
Comments are closed.